
सिलाई मशीनें, इलैक्ट्रिक ट्राइसाइकिल व स्वास्थ्य सेवाओं से संवरा जरूरतमंदों का जीवन
- पूज्य गुरु जी ने एक और नया मानवता भलाई कार्य करवाया शुरू
- नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में बड़ी संख्या में पहुँच रहे मरीज
- सातवें दिन नेत्र, त्वचा और दिमाग व नसों से संबंधित रोगों की हुई जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
सरसा/मोहाली (सुनील वर्मा/एमके शायना)। Free Health Check-up Camp: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का जीवन मानवता, समाज और सृष्टि की नि:स्वार्थ सेवा को समर्पित है। पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों के अवसर पर भी पूज्य गुरु जी की ओर से निरंतर जरूरतमंदों के कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी मुहिमों के अंतर्गत जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सृष्टि की भलाई से जुड़े हर कार्य को पहले स्वयं करते हैं, तत्पश्चात उनके पावन मार्गदर्शन व प्रेरणा से साध-संगत इन कार्यों को आगे बढ़ाती है। इसी प्रेरणा के फलस्वरूप डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों का कारवां जारी है। रविवार को पूज्य गुरु जी ने एक और नया मानवता भलाई शुरू करवाया, जिसके तहत पूज्य गुरु जी व डेरा सच्चा सौदा साध-संगत जरूरतमंद किसानों की मदद करेगी। इस नए कार्य के तहत जरूरतमंद किसान, जो कर्ज़े में डूबे हुए हैं, उन किसानों को डेरा सच्चा सौदा खेती की आधुनिक तकनीक सिखाएगा और सिंचाई के प्रबंध में मदद करेगा, ताकि किसान खुशहाल जीवन जी सकें और खुदकुशी के रास्ते पर न जाएं। Free Health Check-up Camp

पूज्य गुरु जी की ओर से आत्मनिर्भर मुहिम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गर्इं, वहीं सेफ कैंपेन के अंतर्गत नशा छोड़ने वाले लोगों को पौष्टिक आहार की किटें प्रदान की गर्इं। इसके अलावा साथी मुहिम के तहत एक दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्ति को इलैक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दी गई। भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों एवं बच्चों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए। वहीं विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में भी पूज्य गुरु जी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के इलाज में आर्थिक मदद की जा रही है। उधर, पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को आयोजित विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र रोग, चमड़ी रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों से संबंधित रोगों) की व्यापक जांच की गई।
शिविर में देश के विभिन्न शहरों से आए अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया। शिविर में चमड़ी रोग विशेषज्ञ के रूप में स्वप्निल गर्ग, हिसार से डा. रितिका तथा गुरुग्राम से डा. प्रीति ने सेवाएं दीं। वहीं न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों में मोहाली से डा. सावन कुमार वर्मा, सरसा से डा. देवाशीष एवं डा. ललित भाटिया ने दिमाग व नसों से संबंधित रोगों की जांच की। इसके अलावा नेत्र रोग विशेषज्ञों में चंडीगढ़ से डा. अवनीश गुप्ता, पटियाला से डा. पायल सिंगला, जालंधर से रेटिना विशेषज्ञ डा. हरविंद्र एवं डा. मनीषा ने आंखों की बीमारियों की गहन जांच की।

साथ ही पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञों में हिसार से डा. गौरव जिंदल, फरीदकोट से डा. शुभम, बठिंडा से डा. यशप्रीत, शिमला से डा. मोनिशा गुप्ता तथा टोहाना से डा. नैंसी व डा. संजीत ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ डा. गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्सकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग, डा. गीतिका, डा. नितिन मोहन, डा. संदीप भादू, डा. विजोय, डा. प्रदीप एवं डा. कीर्ति शामिल रहे, मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई। शिविर में पहुंचे मरीजों ने नि:शुल्क व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त किया।

आयोजकों ने बताया कि एमएसजी अवतार माह के दौरान ऐसे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से एमएसजी आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र चंडीगढ़ में मनीमाजरा निवासी दिव्यांग व्यक्ति मनोहर लाल को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी की गई। यह ट्राइसाइकिल पूज्य गुरुजी ने अपनी मेहनत की कमाई में से प्रदान की, जिससे दिव्यांग मनोहर लाल को दैनिक जीवन में आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। बता दें कि मनोहर लाल की शुगर की बीमारी के चलते एक टांग काटनी पड़ी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। ऐसे में बैटरी चालित ट्राइसाइकिल मिलने से मनोहर लाल को आवागमन में सुविधा मिलेगी और वे अपने कामकाज को आसानी से कर सकेंगे। इस अवसर पर मनोहर लाल ने भावुक होकर पूज्य गुरुजी का आभार व्यक्त किया।
आगामी कैंपों का विवरण | Free Health Check-up Camp
- 19-21 जनवरी, सोमवार- बुधवार, आयुर्वेदा का कैंप
- 20 जनवरी, मंगलवार, कैंसर रोग की जांच
- 22 जनवरी, वीरवार, शुगर व थायराइड रोग की जांच
- 26 जनवरी, सोमवार, कान-नाक व गले रोग की जांच
- 19-31 जनवरी, सोमवार-शुक्रवार, नेचुरोपैथी का कैंप
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
यह भी पढ़ें:– पावन एमएसजी अवतार माह में छठे दिन जारी रहा सेवा का महाकुंभ, गठिया के मरीजों को मिली राहत














