कैराना में 18 लाख की स्मैक बरामद, महिला समेत छह तस्कर गिरफ्तार

Kairana Crime
Kairana Crime कैराना में 18 लाख की स्मैक बरामद, महिला समेत छह तस्कर गिरफ्तार

कैराना। पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्तरूप से कार्यवाही ( Kairana Crime) करते हुए छह मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 18 लाख रुपये कीमत की smack, 68100 रुपये की नकदी तथा मोबाइल बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि स्मैक तस्करी का मुख्य आरोपी अभी फरार है।

एसपी अभिषेक झा ने कैराना कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस तथा एसओजी की टीम ने बुधवार रात करीब 12 बजे भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट एक बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 430 ग्राम अवैध स्मैक, 68100 रुपये की नकदी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साजिद निवासी गांव भूरा हाल निवासी मोहल्ला आलखुर्द कस्बा कैराना, मुकरिम व इंसार निवासीगण गांव गोगवान तथा साजमा निवासी गांव टपराना थाना झिंझाना बताए। Kairana Crime

कैराना में एसपी ने परखी न्यायालय की सुरक्षा-व्यवस्था

इसके अलावा गुरुवार सुबह करीब नौ बजे भूरा रोड पर स्थित हरिशचंद्र के बाग के निकट से महरुबा निवासी गांव गोगवान को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उधर, कांधला पुलिस ने फतेहपुर नहर पुलिया के निकट से एक आरोपी को करीब 6.90 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अफजाल निवासी गांव खंद्रावली बताया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया गया है।

कुंडल लुटेरों ने खोले थे तस्करों के राज | Kairana Crime

एसपी अभिषेक झा ने बताया कि विगत दिनों शामली में कई महिलाओं के साथ में कुंडल लूट की घटना हुई थी। घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी सलमान निवासी मोहल्ला बिसातियान व मोहसीन निवासी मोहल्ला पीपलोतला कस्बा कैराना को सीआईए-1 पानीपत की टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बताया था कि वह स्मैक के आदी हैं, जिसके लिए वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। वह गांव गोगवान निवासी इंसार से स्मैक खरीदते हैं। इसके अलावा उसके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद महरूबा और अफजाल का नाम भी सामने आया था, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया।

वादिल है मास्टरमाइंड, मध्यप्रदेश से करता स्मैक तस्करी | Kairana Crime

एसपी ने बताया कि स्मैक तस्करी के रैकेट का मास्टरमाइंड वादिल निवासी गांव गंदराऊ है। आरोपी मध्यप्रदेश से स्मैक की तस्करी कर शामली जिले में पुड़िया बनाकर अपने मोहरों के जरिए बेचने का काम कराता था। इसके अलावा मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर एक अन्य आरोपी का नाम भी सामने आया है।

मिलावट कर बेचते थे स्मैक की पुड़िया | smack

एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह स्मैक में पाउडर की मिलावट किया करते थे, जिसके बाद स्मैक की पुड़िया बनाते थे। वह आसपास क्षेत्र में ही स्मैक बेचते थे। मिलावट के आधार पर स्मैक से आरोपी अधिक मुनाफा कमाते थे। फिलहाल, मास्टरमाइंड की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।