Pea farming: खास फसल, खेती खास, कमाई के मात्र 3 मास

Pea farming
Pea farming सालभर इंतजार क्यों, सालभर की कमाई मात्र 3 माह में करो Pea farming

सालभर इंतजार क्यों, सालभर की कमाई मात्र 3 माह में करो

matar ki Kheti:  आप अगर किसान हैं और कोई ऐसी फसल तलाश रहे हैं जिसमें सालभर जितना मुनाफा मात्र 3 महीने में ही हो जाए और आप सालभर निश्चिंत हो जाएं। तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता रहे हैं उस फसल के बारे में, जिसकी खेती करके आप मात्र 3 महीने में ही इतनी कमाई कर सकते हो जितनी आप 1 वर्ष में नहीं कर पाओगे। जो वाकई आपको निश्चिंत कर देगी। तो आइए जानते हैं आखिरकार वो कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप 1 वर्ष जितनी कमाई मात्र 3 महीने में ही कर सकते हैं। Pea farming

Chawal ki Kheti: कैसे करें चावल की खेती ? और ये कैसे बन सकता है कमाई का जरिया, पूरी जानकारी

वो फसल है मटर। आपको बता दें कि मटर की बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और लोग जमकर खरीददारी करते हैं। तो वजह साफ है कि यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हैं तो आप इससे बढ़िया मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। अब अगर आपको इसकी खेती के बारे में नहीं पताा है तो नीचे लिखी जानकारी से आप इस फसल की खेती करके मात्र तीन माह में एक साल की कमाई करके निश्चिंत हो सकते हो।

खेत की तैयारी | Pea farming

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मटर की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत की अच्छे ढंग से तैयारी करनी पड़ती है। उसके लिए आपको पहले अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई करनी पड़ेगी। जैसे ही आप जुताई कर लोगे फिर आपको रोटावेटर चला देना है जिससे मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी। उसके बाद आप आसानी से मटर बीज सकते हो, जिसके लिए आपको मटर के बीजों की आवश्यकता पड़ेगी। matar ki Kheti

मटर के बीजों को लगाने से पहले आपको इन्हें संशोधित कर लेना है और कम से कम 2 घंटों तक पानी में भिगोकर रखना है। तभी आपको इसे लगाना है। ऐसा करने पर आपको तेजी से मटर के बीजों का अंकुरण होता दिखेगा। अब बीजों को कैसे लगाना है, इसके बारे में बताते चलें…बीजों को लगाने के लिए आपको एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 20 सेंटीमीटर रखनी होगी और वहीं एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी भी 10 सेंटीमीटर रखनी पड़ेगी। इस ढंग से आप मटर की खेती करते हो तो आपकी मटर की पैदावार बहुत अच्छी होगी।

सही समय का चुनाव | matar ki Kheti

अब बात आती है कि मटर की खेती करने के लिए कौन सा समय उपयुक्त होता है तो बता दें कि मटर की खेती के लिए सही समय सितंबर से लेकर अक्तूबर के बीच में माना जाता है और तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इससे ज्यादा तापमान होता है तो आपकी मटर की फसल बर्बाद हो सकती है। मटर की खेती के लिए मिट्टी का पीएच साधारण होना चाहिए। मिट्टी का पीएच 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए। इसलिए अपने आसपास के वातावरण का ध्यान रखें। जिससे आप मटर की अच्छी पैदावार ले सकें। इस तरीके से अगर आप मटर की खेती करते हो तो आपकी बढ़िया कमाई हो सकती है। आइए अब जानते हैं मटर की खेती से कितनी कमाई हो सकती है।

मटर से मुनाफा | matar ki Kheti

मटर की खेती करने से आपको कितना मुनाफा होगा, वो इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी मटर की पैदावार कितनी प्राप्त हुई। यदि आप 1 एकड़ जमीन में मटर की खेती करते हैं तो वहां से आपको 50 क्विंटल से लेकर 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त होगी। यहां यह बात गौर करने योग्य है कि मटर के पौधे पर 60 दिनों में फल लगना शुरू हो जाता है। उसके बाद आपको 30 दिनों तक मटर की पैदावार देखने को मिलेगी। बाजार में मटर की कीमत अलग-अलग समय में अलग-अलग देखने को मिलती है और आपको मटर का भाव 10 रुपये से लेकर 50 रुपये के बीच में देखने को मिल सकती है लेकिन हम इसका थोक भाव 20 रुपये मानकर चलते हैं।

यदि आप इस हिसाब से इसे बेचते हैं तो आप 1,20,000 की कमाई मात्र 30 दिनों के अंदर कर सकते हैं और 60 दिन के अंदर 2,40,000 और यूं ही तीसरे महीने में 3,60,000 रुपये का मुनाफा आप मटर की खेती करके कर सकते हैं। अब यदि किसी दूसरी फसल की खेती करोगे तो आपको उससे इतनी कमाई नहीं होगी, जितना आपको मटर की खेती करने से हो जाएगी। इसलिए तो यह खास फसल है जिसकी खेती भी खास ही है जिसको करके आप 3 महीनों में 1 साल जितना मुनाफा कमा सकते है।