South Africa: हर गेंद पर छक्के मार सकता है अफ्रिका का ये खिलाड़ी, स्टेन ने किया दावा

South Africa
South Africa: हर गेंद पर छक्के मार सकता है अफ्रिका का ये खिलाड़ी, स्टेन ने किया दावा

रायपुर (एजेंसी)। South Africa: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जियोस्टार के पोस्ट-मैच शो ‘क्रिकेट लाइव’ में बात करते हुए, डेवाल्ड ब्रेविस की छक्के मारने की कला का विश्लेषण किया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे चार विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। ब्रेविस ने 34 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 54 रन की मोमेंटम बदलने वाली पारी खेली।

जियोस्टार एक्सपर्ट डेल स्टेन ने डेवाल्ड ब्रेविस की छक्के मारने की काबिलियत का अंदाजा लगाया, ‘ब्रेविस और उनकी छक्के मारने की काबिलियत के बारे में कुछ समय से बहुत बातें हो रही हैं, उनके अंडर-19 के दिनों से भी। मैं उनके बारे में सुनता रहता था और उन्हें पूरे मैदान में गेंद मारते हुए देखता था। अब हम इसे सबसे ऊँचे लेवल पर देखने लगे हैं। उनमें वह काबिलियत है, और बैट्समैन अब गेंद छोड़ना नहीं चाहते।

उनमें रोप को पार करने का कॉन्फिडेंस है, स्लॉग से नहीं बल्कि अच्छे क्रिकेट शॉट्स से।” स्टेन ने कहा, ”वे इसी तरह ट्रेनिंग करते हैं। उनके पास हर गेंद पर छक्के मारने के आॅप्शन हैं। ब्रेविस भविष्य है। वह सिर्फ़ 22 साल का है। अगर वह अपने करियर के इस स्टेज पर 359 रन का पीछा करने में माहिर है, तो सोचिए आठ या दस साल में यह कैसा होगा। यह नॉर्म बन सकता है। South Africa

यह भी पढ़ें:– दिव्यांगजनों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्रतिबद्धता: सीएम योगी