हरेक चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम बेटियां: अभिषेक झा

Kairana News
हरेक चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम बेटियां: अभिषेक झा

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में पहुंचे एसपी | Kairana News

  • कहा, आत्मविश्वास से ही कठिनाइयों पर विजय सम्भव, छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए किया प्रेरित

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मिशन शक्ति (Mission Shakti) कार्यक्रम में पहुंचे एसपी अभिषेक झा ने कहा कि कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए आत्मविश्वास का मजबूत होना जरूरी है। ये बेटियों के पास होगा, तो वह हर चुनौती का आसानी से सामना कर लेगी। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया। Kairana News

शुक्रवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में मिशन शक्ति-4.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी शामली अभिषेक झा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। एसपी ने कहा कि बेटियां ऊर्जा से लबरेज होनी चाहिए, जिससे वह किसी भी परिस्थिति में अडोल रह सके। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा और आत्मसम्मान के लिए आत्मविश्वास का मजबूत होना भी जरूरी है, जिससे बेटियां जीत हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि मामूली चीजें भी एक दिन बड़ा रूप धारण कर लेती है, इसलिए किसी भी बात को छिपाना नहीं चाहिए।

समाज में बुराइयां बढ़ रही हैं, लेकिन हर आदमी बुरा नही हैं। अच्छे लोगों की संख्या अधिक हैं, जबकि बुरे कम हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज में कोई भी अपराध न हो। समाज के ही लोग अपराध करते हैं। समाज तब सभ्य बनेगा, जब लोग झूठ बोलना छोड़ देंगे। यही भारतीय संस्कृति की पहचान भी हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर-प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय

पोषण मिशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा तथा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आदि नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एएसपी ओपीसिंह, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here