कार हादसे की स्थिति में आपको बचाएगा Apple iPhone 14, आया खास फीचर

iPhone 14 Features

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नए फीचर के साथ Apple iPhone 14 आया है। अब कार हादसे जैसी स्थिति में ऐपल फोन आपातकालीन नंबर डायल कर देगा। कंपनी ने नए फीचर (iPhone 14 Features) को क्रैश डिटेक्शन नाम दिया है व उसे आईफोन के अलावा ऐपल वॉच का हिस्सा भी बनाया है। iPhone 14 सीरीज के चारों मॉडल्स में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और आईफोन 14 परोमैक इस फीचर को दिया गया है। आपको बता दें कि ऐसा फीचस पहले किसी फोन में नहीं आया है। यह फोन कार क्रैश होने पर इससे संबंधित एजेंसी को इस बारे में तुरंत अलर्ट कर देगा।

खासियतें-

  • कोई कार एक्सीडटेंट होगी तो ये क्रैश डिटेक्शन फीचर को इसको डिटेक्ट कर लेगा। | iPhone 14 Features
  • इसके बाद ये फीचर इमरजेंसी सर्विस को डायल कर देगा।
  • आपको बता दें कि अगर हादसे में यूजर्स को होश नहीं है तो भी इसकी जानकारी आॅथोरिटी को मिल जाएगी।
  • इमरजेंसी सर्विस को डायल करने के अलावा ऐपल वॉच यूजर के डिवाइस की लोकेशन भी इमरजेंसी को भेज देगी।
  • इस फीचर को अभी अमेरिका व दूसरे सेलेक्टेड मार्केट के लिए पेश किया गया है।
  • ये फीचर भारत में आने में वक्त लगेगा।
  • इस फीचयर को कंपनी ने नई ऐपल वॉच के साथ भी दिया है।

इसकी वजह से हादसों का खतरा कम

एक रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन्स के असुरक्षित इस्तेमाल के चलते होने वाले हादसे कम हो सकते है। दरअसल, नई कारों में कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो जैसे इंटीग्रेशन सिस्टम मिलते हैं, जिनके चलते फोन देख्ने की जरूरत नहीं होती। अब 80 प्रतिशत कारें ऐसे सिस्टम के साथ आती हैं। र्कशन डिटेक्शन फीचर के साथ ऐपल डिवाइस यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।

  • ऐपल ने फोन आउट इवेंट में 4 नए आईफोन समेत आठ प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।
  • इसमें 3 नई स्मार्टवॉच और एक एयरपॉड्स प्रो शामिल है।
  • सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर आया
  • ये फीचर्स बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें – अब कार में सभी सीटों पर लगानी होगी सीट बेल्ट, नितिन गडकरी का बड़ा फैसला

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।