India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गई है। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है, ऐसे में तीसरा मैच ही यह तय करेगा कि श्रृंखला की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। यह रोमांचक मुकाबला रविवार, 18 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे से इंदौर के ऐतिहासिक होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आमतौर पर दर्शकों को रन बरसते हुए देखने को मिलते हैं। India vs New Zealand
होल्कर स्टेडियम की गिनती देश के उन मैदानों में होती है, जहां बल्लेबाजों को खासा सहयोग मिलता है। सपाट पिच और छोटी सीमाएं बड़े शॉट खेलने के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। ऐसे में भारतीय टीम को एक बार फिर अपने अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। निर्णायक मुकाबले में इन दोनों दिग्गजों की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरने के बावजूद कीवी टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी है और ऐतिहासिक श्रृंखला जीत के करीब पहुंच चुकी है। डैरिल मिचेल ने अब तक भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं, जबकि काइल जेमिसन की अतिरिक्त उछाल बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले रही है। वहीं राजकोट में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लेनॉक्स ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर भारतीय बल्लेबाजी को नियंत्रित किया था। India vs New Zealand
अर्शदीप सिंह को अवसर मिल सकता है
भारतीय टीम संयोजन की बात करें तो निर्णायक मैच में गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह को अवसर मिल सकता है। बल्लेबाजी क्रम में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है, हालांकि युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उनसे लगातार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और यह मुकाबला उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर हो सकता है।
इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला गया था, जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं 14 जनवरी को हुए दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने दमदार वापसी करते हुए भारत को सात विकेट से पराजित किया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाना है।
एकदिवसीय श्रृंखला के समापन के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। यह टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि आगामी टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। India vs New Zealand















