स्टॉफ को मिला सोने का टॉप्स, महिला तक पहुंचा दिया ईमानदारी का परिचय

honesty sachkahoon

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। करीब डेढ़ माह टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में गिरा सोने का टॉप्स अस्पताल स्टॉफ की मदद से उसके मालिक तक पहुंच गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी में पहुंची महिला को उक्त टॉप्स सौंप दिया (Honesty) गया। पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल अंग्रेजसिंह ने बताया कि 2 फरवरी 2022 को गांव नवां निवासी राधादेवी नाम की महिला ने अपने बेटे संजू को राजकीय जिला चिकित्सालय के सी वार्ड में भर्ती करवाया था।

इसी दौरान राधादेवी के कान में पहना सोने का टॉप्स अस्पताल परिसर में कहीं गिर गया। कुछ दिन बाद वह टॉप्स अस्पताल स्टॉफ को मिल गया। अस्पताल स्टॉफ ने टॉप्स मिलने की जानकारी उन्हें दी और वह टॉप्स भी चौकी में सौंप दिया। इस पर उन्होंने पूर्व में भर्ती मरीजों की डिटेल देखी। मोबाइल नम्बर के आधार पर राधादेवी से सम्पर्क किया तो पता चला कि राधादेवी का टॉप्स अस्पताल परिसर में गिर गया था। सूचना मिलने पर मंगलवार को राधादेवी जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पहुंची तो उसे उसका टॉप्स संभलवा दिया।

हैड कांस्टेबल अंग्रेजसिंह ने सन्देश देते हुए कहा कि किसी वस्तु की कीमत की नहीं बल्कि व्यक्ति के मन की भावना होती है। जिस व्यक्ति का कोई कीमती सामान कहीं गिरा है तो वह उसके लिए परेशान हो जाता है। इसलिए अगर किसी को कोई भी कीमती या अन्य सामान लावारिस हालत में रास्ते में पड़ा मिलता है तो उसे उसके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी (Honesty) का परिचय दें। राधादेवी ने अस्पताल स्टॉफ व चौकी प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।