दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ शानदार समापन

Sports Fest sachkahoon

शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम बनी ओवरऑल चैम्पियन

  • बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र कमल चुने गए बेस्ट एथलीट

  • खेल को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाओ : डॉ. पीआर नैन

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट (Sports Fest) का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में डेरा सच्चा सौदा के चैयरमेन डॉ. पीआर नैन, कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी पंजाब पुलिस में कार्यरत राजेन्द्र सिंह और सीनियर वॉइस चेयरमैन चरणजीत इन्सां ने शिरकत की। अंतिम दिन सभी इवेंट्स के फाइनल्स रखे गए। जिसमें मुख्य रुप से 100, 400 मीटर की रेस, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल, आर्म रेसलिंग, लंबी कूद, ऊंची कूद, डोज बॉल, शॉट पुट, ज्वैलिन थ्रो, 100 मीटर अध्यापकों की रेस के खिताबी मुकाबले हुए।

Sports Fest sachkahoonसाथ ही फन्नी गेम में बोरा रेस, थ्री लेग रेस का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग हरियाणवी डांस की प्रस्तुति से हुआ। जिसमें कमल और फतेह ने सबको साथ नाचने पर मजबूर कर दिया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट (Sports Fest) में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। वहीं बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र कमल बेस्ट एथलीट चुने गए। फुटबॉल, डोज बॉल, शूटिंग वॉलीबॉल व रस्साकशी में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम रही।

बैडमिंटन में बीए फाइनल के छात्र पारस पहले स्थान पर रहे। आर्म रेसलिंग में बीए के विद्यार्थी निर्मल बने बाहुबली। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस में वरिंदर व लंबी कूद और भाला फेंक में मांगेराम और विनोद विजेता बने। ऊंची कूद और गोला फेंक में कमल ने बाजी मारी।

इससे पूर्व मेहमानों का स्वागत करते हुए कॉलेज प्रशासक डॉ. एसबी आंनद ने कहा के ये बहुत सुखद अनुभूति है की हमारे ही कॉलेज से पढ़े हुए विद्यार्थी आज मुख्यातिथि के रुप में हमारे सामने विराजमान है। ऐसे ही आदर्श विद्यार्थी नई पीढ़ी के सही मार्गदर्शक होंगे, तो निश्चित रुप से भविष्य बहुत उज्ज्वल होगा।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने भी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चेयरमैन डॉ. पीआर नैन हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहे है। कॉलेज में खेल या बाकी किसी भी तरह की जरुरत पड़ने पर हमेशा साथ खड़े रहते है। अंत में पारितोषिक कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज, मेडल्स और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. दिलावर ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को जल बचाने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Sports Fest sachkahoonखेलों के बिना जीवन अधूरा : डॉ. नैन

शानदार आयोजन को देखकर मुख्यातिथि डॉ. पीआर नैन ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के अनुशासित और अद्भुत मुकाबलों का आयोजन कम देखने का मिलता है। खेल और खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा के खेल के बिना जीवन को कभी सम्पूर्ण नहीं कहा जा सकता। इसलिए अपने जीवन में आपको जब भी अवसर प्राप्त हो खेल का पूरा आनंद लो और व्यायाम को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाओ।

खेल एक तपस्या : राजेन्द्र सिंह

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और मुख्यातिथि राजेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा के खेल के प्रति आपको भक्ति रखनी होगी, तपस्या करनी होगी। जो जितनी तपस्या करेगा उसको उतना ज्यादा फल मिलेगा। जब आप अपने खेल को पूजने लगेंगे तब आपको कामयाब होने से कोई रोक नही सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।