सफलता: छात्रा मीनाक्षी गिल करेगी अमेरिका में पीएचडी

 अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया सफलता का श्रेय

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। टोहाना के मॉडल केएम स्कूल टोहाना की छात्रा मीनाक्षी गिल ने टॉफेल और जीआरई की परीक्षा पास करके पीएचडी में केंट सिटी ओहियो युनिवर्सिटी अमेरिका में दाखिला प्राप्त किया। मीनाक्षी गिल ने 10+2 नॉन मेडिकल विषय के साथ परीक्षा पास की थी। मीनाक्षी गिल ने बताया कि परीक्षा पास करने के बाद केंट सिटी ओहियो युनिवर्सिटी अमेरिका से दाखिले के लिए प्रस्ताव पत्र आया। उन्होनें बताया कि पीएचडी का सारा खर्चा केंट सिटी ओहियो युनिवर्सिटी अमेरिका कि तरफ से होगा। केंट सिटी ओहियो युनिवर्सिटी अमेरिका कि तरफ से छात्रवृति व अलग से सभी सुविधाएं भी दी जाएगी। मीनाक्षी गिल ग्राम बामनीवाला कि बेटी है। मीनाक्षी गिल के पिता एक किसान व माता गेस्ट टीचर है जिसने बहुत मेहनत करके अपनी बेटी को पढ़ाया। मीनाक्षी गिल के माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी अच्छी पढा़ई करके देष का सेवा करें। जिसे उनकी बेटी ने मेहनत व लग्न से साकार किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रणधीर पूनियां, एएन बहुगुणा, तरसेम कुमार, सदींप पूनिया, सतपाल नैन, धर्मवीर, पुष्पा देवी, नीति मेहता, विजय, मनजीत, अनिल, अषोक, रमन, सिमरन, जयभगवान, सुखदीप कौर, अनु, सुनीता, नीना, ज्योती, मोहित शर्मा, सुनील, रामपाल, अन्य सभी स्टॉफ मौजूद रहे।

रोजाना 6 से 7 घंटे की सेल्फ स्टडी

मीनाक्षी गिल ने कहा कि जहां बच्चे अपने मााता-पिता का सपना साकार करने के लिए लाखों रुपए कोंचिग पर खर्च कर देते है, वहीं मैनें इस परीक्षा के समय रोजाना 6 से 7 घंटे तक सेल्फ स्टडी कर आज इस मुकाम को हासिल किया। पत्रकारों से विषेष बातचीत के दौरान मीनाक्षी गिल ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने स्कूल के अध्यापकों की मेहनत को देना चाहती हूँ। मीनाक्षी गिल ने कहा कि उसके माता-पिता के सहयोग के चलते वह इस कामयाबी को हासिल कर पाया है।

प्राचार्य रणधीर पूनिया ने दी बधाई

मॉडल केएम स्कूल के प्राचार्य रणधीर पूनिया ने कहा कि मिनाक्षी गिल की इस सफलता का श्रेय उसके माता-पिता व अपने स्कूल के अध्यापकों की मेहनत को जाता है। वह भगवान से प्रार्थना करते हंै कि मीनाक्षी गिल आगे भी अपने जीवन में प्रगति हासिल करें। उन्होंने बताया कि जब मीनाक्षी गिल ने स्कूल में प्रवेष लिया उसने पढ़ाई में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके पिता ने बताया कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।