Drumsticks for hair: कभी ये लगा, कभी वो लगा, ये वाला शैम्पू, कभी वो वाला शैम्पू। न जाने अपने बालों की ग्रोथ के लिए लोग क्या -क्या पापड़ नहीं बेलते। लेकिन नतीजा, वही ढाक के तीन पात। सिर्फ हाथ लगती है मायूसी। आप भी अगर अपने बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क इस्तेमाल कर-करके थक गए हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए एक ऐसी जादुई पत्ती लेकर आए हैं जिसे खाकर आपको बालों में चमत्कारिक ग्रोथ देखने को मिल सकेगी।
वैसे तो लोग इस पत्ती की ग्रेवी वाली सब्जी और चोखा बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन हम इसका उपयोग बालों की ग्रोथ के लिए बताने जा रहे हैं। इस प्रयोग को करके आप अपने बालों को घना, काला और कमर जितना लंबा कर सकेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं सहजन की पत्तियों की। इन पत्तियों को इंग्लिश में ड्रमस्टिक के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसकी हरी-हरी पत्तियों को रोज रात को सोने से पहले खा लिया जाए तो फिर आपके बाल, काले-घने और लंबे हो सकते हैं और वो भी सिर्फ एक महीने में। Useful leaves for hair
यह है घरेलू नुस्खा | Moringa leaves Benefits
सहजन की पत्तियों को मुख्य रूप से आयरन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है, इन पत्तियों में विटामिन अ, इ,उ बायोटिन और एमीनो एसिड भी होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को दुरुस्त रख कोलेजन का उत्पादन करते हैं जिसका कार्य बाल और स्किन दोनों की चमक बरकरार रखना होता है। अगर आप इनकी पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर बालों में लगाते हैं तो इससे आपको स्कैल्प में ब्लड सकुर्लेशन अच्छा होगा।
मान लीजिए आप पीसकर लेप बनाकर नहीं लगा पाते हैं तो कोई बात नहीं, हर रोज रात को सोने से पहले इसकी पत्तियां तो चबा ही सकते हैं। मोरिंगा की पत्तियों का ऐसा कमाल होता है कि अगर आप रात को इसका सेवन कर लोगे तो आपके बालों की लंबाई तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपको बालों को भी काला करेगी। इतना ही नहीं, इन पत्तियों को चबाने से आपकी त्वचा भी गोरी और बेदाग हो सकती है।
जो लोग बाल गिरने की समस्या से ग्रस्त हैं तो उन्हें ये पत्तियां जरूर रात में चबाकर खानी चाहिए और सो जाना चाहिए। आप इन पत्तियों का ऐसा असर देखोगे कि इससे आपका हेयर फॉल रुक सकता है। मोरिंगा या सहजन की पत्तियों से कैराटीन का भी उत्पादन होता है, जो हेयर ग्रोथ के लिए बेहतरीन माना जाता है।
एक अन्य नुस्खे के अनुसार आप मोरिंगा की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें एसेंशियल आॅयल मिला लीजिए। दोनों को मिक्स करके अपने बालों में लगा लीजिए। इसको लगाने से आपके बाल सॉफट होंगे और साथ ही घने काले भी होंगे। तो आपने जाना मोरिंगा की पत्तियों का ऐसा कमाल है, जिसके फायदे बेमिसाल हैं।
नोट: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई है। यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। Moringa leaves Benefits
यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!