मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 7 लोगों की मौत, 30 से 40 लोग लापता

Jalpaiguri Flood

कोलकाता (एजेंसी)। जलपाईगुड़ी में बुधवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर माल नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान लोगों को पानी में बहता देख कुछ युवक तेजी से सैलाब के बीच छलांग लगाते दिखे। उन्होंने जान पर खेलकर लोगों को बचाने की कोशिशकी परंतु सैलाब के आगे उनकी सारी कोशिश नाकाम रही। उधर प्रशासन की टीम भी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू आॅप्रेशन जुटी थी, चारों ओर चीख पुकार होने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हुई बारिश

तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बुधवार को बहुत हल्की वर्षा हुई जबकि कराईकल क्षेत्र में मौसम शुष्क रहा। आज सुबह से मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के सिनकोना और सलेम जिले के यरकौड में तीन-तीन सेमी तक वर्षा हुई। तिरुवरुर जिले के मन्नारगुडी, नीलगिरी जिले के देवला, बारवुड में दो-दो सेमी और नीलगिरी जिले के नादुवट्टम, गुडलुर बाजार, तंजावुर जिले के ग्रांड अनाईकट, नमक्कल जिले के रासीपुरम में एक-एक सेमी तक की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

इसी दौरान तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल के अरियालुर, कुड्डालोर, कांचीपुरम, पेरम्बलुर, तिरुवल्लूर, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, विल्लुपुरम, चेन्नई, कल्लाकुरिची, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर, रानीपेट और मयिलादुथुराई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29°C और 25-26°C के आसपास रहने के अनुमान हैं।

यह भी पढ़ें – रावण के पुतले में 7 बार आग लगाने पर भी नहीं जला, पुतला नीचे गिरा और लोगों ने पटाखे लूटे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।