भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी लाये: जयशंकर

Hardeep Singh Nijjar
हरदीप सिंह निज्जर को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बड़ा बयान

ऑकलैंड(एजेंसी)। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने गुरूवार को न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से मुलाकात कर वहां पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया (Visa Process) में तेजी लाने का आग्रह किया है। जयशंकर ने ट्विटर पर बातचीत को गर्मजोशी पूर्ण और उपयोगी बताते हुए कहा, ‘कोविड के कारण प्रभावित भारतीय छात्रों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने न्यूजीलैंड में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए शीघ्र वीजा प्रकिया शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता के साथ गर्मजोशीपूर्ण और उपयोगी बातचीत हुई। परंपरा और संस्कृति का सम्मान करने वाले दो समाज एक अधिक समकालीन संबंध बनाने की प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा तब होगा जब हम अपनी क्षमता व्यापार, प्रौद्योगिकी, डिजिटल, शिक्षा, प्रतिभा और कृषि में लगाये गये।

उन्होंने हम जलवायु परिवर्तन, महामारी और समुद्री सुरक्षा सहित वैश्विक मुद्दों पर सहयोग कर सकते हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान हिंद-प्रशांत और यूक्रेन संघर्ष जैसी अंतरराष्ट्रीय चिंताओं पर विचारों के आदान-प्रदान की सराहना की। उन्होंने लिखा इस दौरान संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रमंडल सहित बहुपक्षीय मंचों पर हमारे साथ मिलकर काम करने को महत्व दिया गया। उल्लेखनीय है कि जयशंंकर पांच से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया की दौरे पर है। इस दौरान वह वहां न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के कई निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें –  कुवैत के सुल्तान ने बड़े पुत्र को प्रधानमंत्री पुनर्नियुक्त किया

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।