नहीं हूं बेकार आर आर आर सेंटर से मुझे मिलेगा नया घर बार

Bulandshahr News

स्याना नगर पालिका ने ट्रिपल आर सेंटर का किया गया शुभारंभ

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के वैराफिरोजपुर मार्ग स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में नगर पालिका द्वारा ट्रिपल आर सेंटर (Triple R Center) का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को सेंटर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन चौधरी ऋषि पाल ने किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि नगर को और अधिक साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ट्रिपल आर सेंटर की शुरुआत की गई है। बताया कि पहले लोगों द्वारा कूड़ा कचरा को एक साथ मिलाकर फेंक दिया जाता था। जिसमें कपड़ा, जूता-चप्पल के साथ अन्य सामान भी पाए जाते है।

बताया कि ट्रिपल आर सेंटर (Triple R Center) में नगरवासी घरों की खराब हुई सामग्री, जूते-चप्पल, कपड़े अब अन्य सामान दे सकेंगे। बताया कि नगरपालिका की इस मुहिम से एक ओर जहां जरूरतमंदों की सहायता होगी, वहीं आम जनता द्वारा अपना अनुपयोगी सामान इधर-उधर नहीं फेंका जाएगा। जिससे हमारा नगर और अधिक साफ, सुंदर व स्वच्छ बनेगा। बताया कि ट्रिपल आर सेंटर में कपड़े जूते पुरानी किताबें वह प्रयोग की गई प्लास्टिक की वस्तु सहित अन्य सामान के लिए अलग-अलग बाक्स लगाए गए है। जिन्हें एकत्रित कर जरूरतमंदों दिया जाएगा जिससे जरूरतमंदों सीधा लाभ मिलेगा दौरान लतेश, श्रीराम, सभासद जितेंद्र भास्कर, राहुल बाल्मीकि, सुनील बाल्मीकि व बंटी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– अहिल्याबाई होलकर जयंती मना कर किया स्वागत सम्मान निकाली शोभायात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here