‘संपूर्ण समाधान दिवस’ में डीएम ने सुनीं 91 फरियादियों की फरियाद

Bulandshahr News
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया

निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी शिकायतों के निस्तारण का आदेश

  • 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

बुलन्दशहर। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह (DM Chandra Prakash Singh) की अध्यक्षता में तहसील शिकारपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 91 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर 05 आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों को प्रेषित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें:– Hair Care Tips: सुंदर घने काले बाल, सुंदरता में करें कमाल, सफेद बालों को रोकने का आइडिया ये है बेमिसाल

शासन की मंशा के अनुरूप शिकायत का गुणवत्ता से निस्तारण करते हुए फरियादियों को भी निस्तारण से संतुष्ट किया जाए। यदि कोई शिकायत बार-बार समाधान दिवस में आती है तो सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसलिए शिकायत के निस्तारण के लिए स्थल पर जाकर जांच कर निस्तारण किया जाए।

भूमि सम्बंधित विवादों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील की टीम बनाते हुए मौके पर भेजकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने पर उसे कब्जामुक्त कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) श्लोक कुमार ने पुलिस से सम्बंधित शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। समाधान दिवस में सीएमओ, डीएफओ, उप जिलाधिकारी शिकारपुर, सीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।