Amritpal Singh Arrested: 36 दिन बाद मिला भगोड़ा अमृतपाल, पंजाब के मोगा गुरुद्वारे से पुलिस ने हिरासत में लिया

Amritpal Singh Arrested

मोगा। एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वारिस पंजाब के मुखिया Amritpal Singh को मोगा के गुरुद्वारा साहिब से हिरासत में ले लिया गया है। अमृतपाल को पुलिस ने 36 दिन बाद पकड़ा है। अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था। तीन दिन पहले भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (21 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था।

Amritpal Singh को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा सकता है

दरअसल Amritpal Singh के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। माना जा रहा है कि जब पुलिस ने उनकी पत्नी पर दबाव बनाना शुरू किया तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया। Amritpal Singh को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा सकता है। फरार होने के दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी कर चुका था।

18 मार्च से फरार था

18 मार्च से फरार था अमृतपाल- पहले 18 मार्च को पुलिस ने Amritpal Singh और उसके साथियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस बीच पुलिस ने उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अमृतपाल भागने में सफल रहा। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह भेष बदल कर पुलिस से बचता रहा।

यह भी पढ़ें:– फर्जी महिला डॉक्टर एक हजार रुपये में बेच रही थी गर्भपात की दवा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।