Live Update: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के पहले दलित सीएम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा : –

  • पारदर्शी सरकार होगी। दोषी अंदर जायेंगे
  • मैं रहूंगा या तहसीलों में काम करने वाले रहेंगे
  • लोई लेकर आया था,, उसको लेकर चला जाऊँगा।।।
  • बिजली के बिल घटेंगे
  • कर्मचारियों का नुमाइंदा हूँ
  • पंजाब सरकार के सभी कर्मचारियों को हाथ जोड़ कर बेनती, एक एक मसले का हल निकाल दूंगा।।।
  • थोड़ा सा समय दिया जाए
  • सभी हड़ताले बन्द कर काम पर आ जाओ,, ज्यादा नही बस थोड़ा समय दे दो
  • मेरा बिस्तरा गाड़ी में ही लगा हुआ है। घर घर जाऊंगा
  • सभी डीसी ओर एसएसपी को हिदायतें एसी दफ्तर में बैठ चाय पीना बन्द करे,, अब लोगो से मिलें
  • पंजाब के आम लोगो के सारे मसले हल होंगे
  • 15 सेक्टर में कांग्रेस का मन्दिर है। वहां जाता रहूंगा
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत अच्छा काम किया है। वोह हमारी पार्टी के लीडर है। उनके बाकी रह गए काम यह सरकार करेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दी बधाई, बोले-पंजाब सरकार के साथ मिलकर करते रहेंगे काम

  • ओपी सोनी, सुखजिंदर सिंह रंधावा बने डिप्टी सीएम
  • राहुल गांधी समारोह में शामिल हुए
  • चन्नी के शपथग्रहण में देरी हो रही है। कैप्टन के आने पर सस्पेंश बना।
  • कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मिलेंगे चन्नी
  • नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ पहुंचे राजभवन
  • राहुल गांधी के देरी से पहुंचने के कारण शपथग्रहण में देरी
  • चरणजीत सिंह चन्नी राजभवन पहुंचे, थोड़ी देर में लेंगे शपथ
  • राजभवन पहुंच रहे हैं कांग्रेस नेता
  • पंजाब कांग्रेस का दंगल जारी

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब की निवर्तमान कैप्टन अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी (58) ने सोमवार को राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उनके साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश रावत, पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी सहित विधायक तथा अन्य वरिष्ठ नेता और गणमान्य भी उपस्थित रहे।

पहले चन्नी के ही मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण करने की बात सामने आ रही थी। हालांकि उनके साथ दो उप मुख्यमंत्रियों के भी शपथ लेने की पहले सुगबुगाहट थी, जिनमें निवर्तमान सरकार में खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री भरत भूषण आशु तथा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरूणा चौधरी के नाम सामने आये थे। हाईकमान की ओर से संकेत अथवा आदेश मिलने पर इस बारे में फैसला शपथ ग्रहण समारोह से ऐन पहले होने की अटकलें थी, लेकिन हाईकमान के फैसले से इन नेताओं के हाथ सिर्फ मायूसी आई।

कौन है चन्नी?

चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रहे चन्नी कैप्टन सरकार में 16 मार्च 2017 को कैबिनेट मंत्री बनाये गये थे। चन्नी रामदासिया सिख समुदाय से हैं तथा अनुसूचित जाति वर्ग से वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे तथा कैप्टन अमरिंदर का स्थान लेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर समेत अनेक पार्टी के नेताओं ने श्री चन्नी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कैप्टन ने उम्मीद व्यक्त की कि चन्नी सीमावर्ती राज्य पंजाब को सुरक्षित रखने तथा सीमा पर बढ़ रहे सुरक्षा खतरों से जनता की रक्षा करने में सक्षम होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुनील जाखड़ का बड़ा हमला

  • हरीश रावत दे रहे हैं चन्नी के अवधे को कमजोर करने वाला बयान

नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कांग्रेसी हाईकमान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं सुनील जाखड़ ने लिखा कि नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में अगले चुनाव कराने वाला बयान हैरानी जनक है क्योंकि इससे नए सीएम बनाए जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी के अधिकारों को कम करने वाली बात कही जा रही है। जाखड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि किस शपथ ग्रहण समारोह के समय ऐसा बयान आना हैरानी जनक है।

यह बयान मुख्यमंत्री के दो तभी को कमजोर करने वाला है साथ ही यह इशारा करता है कि चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री के लिए क्यों चुने गए हैं। सुनील जाखड़ का इस ओर इशारा है कि चरणजीत सिंह चन्नी सिर्फ अल्टरनेटिव के तौर पर सिर्फ 4 महीने के लिए चुने गए हैं ऐसा करना और इस समय इस तरह का बयान देना गलत हैै।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।