कश्मीर पर ट्रम्प के दावे से भारत-अमेरिका में तनाव

Donald Trump

नई दिल्ली। ‘कश्मीर मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से मध्यस्थता की (India-US tension with Trump’s claim on Kashmir) गुजारिश की थी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस अप्रत्याशित दावे ने भारत की सियासत में हलचल मचा दी है। इस बयान से अमेरिका और भारत के संबंधों में अचानक से एक तनाव भी आ गया है। भारत सरकार ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर चुकी है।
मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में भी साफ किया कि प्रधानमंत्री की ओर से ऐसी कुछ (India-US tension with Trump’s claim on Kashmir) पेशकश नहीं की गई थी। ट्रंप की तरफ से पहली बार इस तरह का अप्रत्याशित बयान नहीं आया है। उनके बयान जब-तब अमेरिकी और बाकी दुनिया की राजनीति में हलचल मचाते रहे हैं। अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ तो ट्रंप के करीब 11 हजार ‘झूठ’ बता चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।