ग्रैप का उल्लंघन करने पर 25 व्यक्तियों के किए गए चालान

Invoices made to 25 persons for violation of Grap

सड़कों व पेड़ों पर लगातार जारी रहा पानी का छिड़काव (Invoice)

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे ग्रेडिड (Invoice) रैस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत बुधवार को 25 उल्लंघनकर्ताओं पर 83500 रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं धूल को उड़ने से रोकने के लिए मुख्य सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव तथा मैकेनाईज्ड स्वीपिंग लगातार जारी रही। मलबा डालने पर एक उल्लंघनकर्ता पर 5 हजार रुपये, बिना ढ़के निर्माण सामग्री के मामले में 15 उल्लंघनकर्ताओं पर 64 हजार रुपये, सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल के मामले में 7 उल्लंघनकर्ताओं पर 4500 रुपये, तंदूर में कोयला/लकड़ी जलाने पर 2 उल्लंघनकर्ताओं पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

पेड़ों पर पानी का छिड़काव जारी

नगर निगम की बागवानी तथा दमकल शाखा द्वारा ग्रैप के तहत पटौदी चौक से हीरो होंडा चौक, अतुल कटारिया चौक से सैक्टर-5 चौक, द्वारका एक्सप्रेस-वे, वाटिका चौक से गोल्फ रोड़, बसई चौक से उमंग भारद्वाज चौक, कादीपुर रोड़, खांडसा रोड़, सोहना चौक से राजीव चौक, महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, महावीर से महाराणा प्रताप चौक, वाटिका चौक से सैक्टर-57 तथा वाटिका चौक से खेड़की दौला तक पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।

स्वीपिंग मशीनों से सफाई जारी

  • नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से
  • राजीव चौक से रेलवे स्टेशन, इफ्को चौक से आयानगर बॉर्डर, मेदान्ता अस्पताल से
  • बख्तावर चौक तथा स्टार मॉल से सैक्टर-45 रैडलाईट तक मैकेनाईज्ड स्वीपिंग की गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।