एन एस एस वार्षिक कैंप का शुभारंभ

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में एनएसएस वार्षिक कैंप का आयोजन 02 जनवरी 2023 से 08 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य बच्चों को एनएसएस के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र उत्थान में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को चरित्रवान बनने, नशे से दूर रहने, प्रतिदिन व्यायाम करने, माता-पिता व गुरू की आज्ञा का पालन करने के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें:– हवा में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 4 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

इस अवसर प्राचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवकों को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी संदेश आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमने सामाजिक, आर्थिक, वैचारिक रूप से आत्म निर्भर बनकर जीवन में पूरे उत्साह से कार्य करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी काल से आरंभ करके प्रौढ़ अवस्था तक जारी रखनी चाहिए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने बडे ही उत्साह से कैंप में भाग लिया और प्राचार्य द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनका पालन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पीओ फूलकंवार, कुलदीप पीटीआई भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।