बच्चे ने बनाई ऐसी पिक्चर, जिसे देखकर हिल गए टीचर, खिसकी पैरों तले की जमीन !

social-media
बच्चे ने बनाई ऐसी पिक्चर, जिसे देखकर हिल गए टीचर

स्कूल ने बुलाई पैरेंट्स की इमरजेंसी मीटिंग!

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वाकया खूब वायरल हो रहा है। जो कि बच्चे द्वारा बनाई गई एक ड्राइंग से सम्बंधित है। बच्चे ने ऐसी पिक्चर बनाई जो टीचरों की समझ से परे की बात थीा। एक्टिविटी डे के दिन स्कूल में क्लास टीचर ने एक बच्चे को उसकी फैमिली फोटो ड्राइंग करने के लिए कहा। थोड़ी ही देर में बच्चे ने जो ड्राइंग बनाकर टीचर को दी, उसे देखकर उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। टीचर ने हड़बड़ा कर सभी टीचरों को दिखाया और बच्चे के मां बाप को इमरजेंसी मीटिंग के लिए स्कूल बुलाया।

अपने फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि- हमारे 6 साल के बच्चे ने हमें स्कूल से लौटकर एक नोट दिया। इसमें लिखा था कि टीचर ने मुझे और मेरी पत्नी को तुरंत बुलाया है। मैंने बेटे से पूछा- कुछ मालूम है कि ये मीटिंग किस बारे में है? तो मेरे बेटे ने कहा कि टीचर को मेरी ड्राइंग पसंद नहीं आई। हम अगले दिन स्कूल पहुंचे तो टीचर ने हमें हमारे बेटे की ड्राइंग दिखाई और कहा- मैंने आपके बच्चे को फैमली फोटो बनाने के लिए कहा था और उसने ये बनाया है, क्या आप इसे समझा सकते हैं? इस पर मेरी पत्नी ने कहा- इसमें क्या समझाना है। ये तो हमारी फैमिली वैकेशन की ड्राइंग है। जब हम बहामास में स्नॉर्कलिंग (तैराकी का अभ्यास) के लिए गए थे। टीचर को तब जाकर तस्वीर ठीक से समझ आई।

दरअसल स्नॉर्कलिंग की ये तस्वीर एक झलक में देखने पर ऐसी लग रही है मानो परिवार के हर व्यक्ति के गले में फांसी का फंदा हो, जो कि काफी डिस्टर्बिंग और डरावनी है। इसीलिए टीचर ने घबराकर बच्चे के माता पिता को मीटिंग के लिए बुला लिया था। अब इस फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पूरे किस्से को लेकर चर्चा छिड़ गई है। इस पर काफी कमेंट्स वगैरह भी आ रहे हैं। हालांकि बच्चे की मां ने कहा कि भले टीचर ने बेकार में घबराकर गलती से हमें बुला लिया हो लेकिन उन्होंने अच्छा ही किया क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा ही होता है कि सावधान रहें।