हमसे जुड़े

Follow us

18.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home कृषि ‘किन्नू वैक्स...

    ‘किन्नू वैक्सिंग-ग्रेडिंग व जूस प्लांट से किसानों की होगी अच्छी आमदनी’

    Sirsa News
    ‘किन्नू वैक्सिंग-ग्रेडिंग व जूस प्लांट में पहुंचे मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन सतीश जग्गा व अन्य।

    डब्वाली (सच कहूँ/सुभाष)। मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन सतीश जग्गा ने कहा कि किन्नू आधारित आधुनिक सुविधाएं क्षेत्र के किसानों के लिए बागवानी क्रांति का आधार बन रही हैं। उन्होंने अबूबशहर स्थित किन्नू वैक्सिंग एवं ग्रेडिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां किसानों को मात्र 2 रुपये प्रति किलो की दर से ग्रेडिंग, वैक्सिंग व पैकेजिंग सुविधा मिल रही है, जिससे फल की गुणवत्ता व शेल्फ लाइफ बढ़ रही है और बबार्दी पर रोक लग रही है। Sirsa News

    उन्होंने बताया कि सरसा जिले में पीपीपी मॉडल पर 22 हजार मीट्रिक टन क्षमता का अत्याधुनिक जूस प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसमें किन्नू सहित अन्य फलों का प्रसंस्करण होगा। जग्गा ने इस पहल के लिए प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का आभार जताया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी अधिकारी मैनपाल वर्मा, महिंदर कुमार, प्रगतिशील किसान मोहन लाल, अजायब सिंह भाटी, मनोज, विनोद नायक, कृष्ण, विनेश छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। Sirsa News