गत दिवस पंजाब के जिला फाजिल्का में घटित एक दर्दनाक हादसे में 12 अध्यापकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने मृतकों के परिवारों, सरकार व आमजन को बुरी तरह झकझौर दिया। हादसे के बाद प्रत्येक व्यक्ति चर्चा करता नजर आता है कि हादसा कैसे और क्यों हुआ! शिक्षामंत्री का फाजिल्का पहुंचना भी इस बात का परिणाम है कि हादसे की भयानकता हर किसी को दु:खी करने वाली है। फिर भी सड़क हादसों में गिरावट न आने से यह सवाल उठता है कि हादसों के प्रति आमजन व सरकारों की मानसिकता नकारत्मक बनी हुई है। सर्दी के मौसम में धुंध के कारण देशभर में हजारों व्यक्तियों की मौत होती है। इसके बावजूद हादसों से सरकार व लोग सबक लेते नजर नहीं आ रहे। एक बड़ा हादसा होता है, तो कुछ दिन बाद फिर कोई न कोई दुर्घटना घट जाती है। हर कोई हादसे पर चिंता व्यक्त करता है, लेकिन हादसों के कारणों को समाप्त करने की जहमत नहीं उठाता। लोग ट्रैफिक नियमों को मानने व अपनाने के लिए तैयार नहीं। इसी तरह सरकार भी केवल मुआवजा देने या अन्य सहायता देने तक सीमित रहती है, जबकि जरूरत है एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और संस्कृति की। सबसे पहले तो हमारे राजनैतिक नेताओं, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को खुद ट्रैफिक नियमों के पालन की मिसाल बनना चाहिए। जब अधिकारी ही गाड़ियां सड़क पर रोककर घंटा-घंटा बाजार में खरीददारी करते हैं, तो आम लोगों के लिए कोई मॉडल नहीं रह जाता। वैसे तो कानून के पालन की भावना दिल से उठनी चाहिए, लेकिन यहां तो सख्ती भी लागू नहीं होती। ट्रैफिक पुलिस के किसी कर्मचारी में हिम्मत नहीं होती कि वह किसी राजनैतिक रसूख वाले व्यक्ति या उच्च अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सके। यदि कोई भूल-चूक से हिम्मत कर भी ले, तो उसकी शामत आ जाती है। कानून का राज लाने के लिए हर छोटे से छोटे कर्मचारी को इतनी हिम्मत व आजादी देनी होगी कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले उच्च अधिकारियों व राजनैतिक नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर सके। इसके बिना सुधार संभव नहीं। ट्रैफिक विभाग में भ्रष्टाचार खत्म किया जाना भी जरूरी है, ताकि कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करने वालों से पैसे लेकर उसे गैर-कानूनी कार्यों की छूट न दें। आम जनता का भी कर्तव्य है कि नियमों को तोड़ने में गर्व महसूस करने की बजाए, नियमों को मानने में गर्व महसूस करे। सरकार को यह भी चाहिए कि बढ़ रही धुंध के मद्देनजर विकसित देशों की प्रौद्यौगिकी और व्यवस्था का प्रयोग कर यातायात को सुरक्षित बनाएं। यह केवल मुआवजा नहीं, बल्कि कीमती जानों का सवाल है।
ताजा खबर
UP Metro News: उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन रूट पर चलेगी मेट्रो
UP Metro News: लखनऊ, अनु ...
Fire: हरियाणा के इस शहर में लगी भीषण आग, 50 झुग्गियां जलीं
Fire: गुरुग्राम,संजय मेह...
Air Conditioner: AC को खराब कर सकती है ये गलतियां, तुरंत अपनाएं ये तरीके, ठंडी-ठंडी हवा देने लगेगा
Air Conditioner: अनु सैन...
Jumped Deposit Scam: अनजान खाते से राशि प्राप्त होने पर हो जाएं सावधान, हड़बड़ाहट में ना उठाएं कोई कदम
Jumped Deposit Scam: यमुन...
Sangaria: जसपाल सिंह को 400 किलोमीटर दूर पंजाब में उसके घर छोड़कर आए संगरिया के सेवादार
साध संगत ने मानसिक रूप से...
Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में भीषण अग्निकांड, धुएं में धूं-धूं कर घुटी ज़िंदगियाँ, कई मरे
Rituraj hotel fire incide...
KKR vs DC IPL 2025: घातक साबित हुए डीसी के लिए नरेन और चक्रवर्ती
केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स...
Gurugram corruption case: हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेने पर चार साल कठोर कारावास
Gurugram Corruption Case:...
CBSE: सीबीएसई की नई पहल, अब कम होगा बच्चों की पढ़ाई का तनाव!
'अध्यापक-अभिभावक संवाद' स...