गौ रक्षा सभा के पदाधिकारियों ने राहगीरों को पिलाया शरबत

Kairana News
Kairana News : गौ रक्षा सभा के पदाधिकारियों ने राहगीरों को पिलाया शरबत

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सोमवार को शामली-कैराना मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के सामने गौ रक्षा सभा के पदाधिकारियों ने मीठे शरबत की छबील लगाई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत वितरित किया गया। भीषण गर्मी में शरबत पीकर राहगीर तृप्त हो गए। उन्होंने शरबत पिला रहे संगठन के पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

वहीं, संगठन के जिलाध्यक्ष वीशू शर्मा ने बताया कि गौ रक्षा सभा के प्रदेशाध्यक्ष ललित आनंद तीर्थ महाराज के निर्देश पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से गर्मी के मद्देनजर राहगीरों के लिए शीतल जल एवं शरबत आदि की व्यवस्था करने की अपील की है। इस अवसर पर संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंतज़ार चौहान, सचिन शर्मा, अंशुल शर्मा, विपुल शर्मा, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Fire in Taj Express Train: ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here