जिस विमान से गिरकर मरे लोग, अब उसकी अंदर की फोटो हुई वायरल

Kabul Plane Inside

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के साथ ही हालात दिन-ब-दिन बदत्तर होते जा रहे हैं। इसी बीच प्रशासन तालिबान नेतृत्व को सत्ता हस्तांतरित करने जा रहा है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोग भय के साये में जी रहे हैं। देश से बाहर जाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। अफगानिस्तानी लोगों की बदत्तर हालात को बयां करती ऐसी अनेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें विमान से लटके तीन लोग ऊंचाई से गिरकर मरने की तस्वीर भी शामिल है।

काबुल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी, चलते विमान से गिरे लोग

अब उसी विमान के अंदर की एक फोटो वायरल हो रही है। डिफेंस वन वेबसाइट की ओर से जारी वायरल तस्वीर में अमेरिकी वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर की अंदर की तस्वीर दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 134 लोगों के बैठने की ही सीटें होती हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान का गेट खुला। उसमें धड़ाधड़ 800 लोग भर गए। अंदर घुसे लोग किसी भी कीमत पर बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में रुके तो तालिबानी उन्हें मार देंगे। आखिर में प्लेन के क्रू ने दुस्साहिक फैसला लिया। उन्होंने 800 लोगों के साथ ही प्लेन को उड़ाने का फैसला किया। इसके लिए सीटें निकाल दी गई। जिसके बाद लोग प्लेन की फर्श पर बैठ गए। अधिकारियों के मुताबिक प्लेन में भरे 800 लोगों में से 650 अफगानी नागरिक थे। इसके बाद उन लोगों को सुरक्षित अमेरिका ले जाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।