पटियाला की साध-संगत ने जरूरतमंद लड़की की शादी में किया सहयोग

MSG
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

बेटी को जरूरत का सामान देकर निभाया इन्सानियत का फर्ज | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक पटियाला के गुरबख्श कॉलोनी की साध-संगत ने आर्थिक तौर पर कमजोर एक लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सामान देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। इस संबंधी जानकारी देते 15 मैंबर गंगा राम इन्सां ने बताया कि रितिका शर्मा पुत्री स्व. जतिन्द्र शर्मा निवासी रामनगर जिसकी शादी थी, लेकिन परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर होने के चलते अपनी बेटी को सामान देने में असमर्थ था, जब परिवार ने साध-संगत के पास पहुंच की तो साध-संगत ने उक्त परिवार की लड़की की शादी में जरूरत का सारा सामान देना तय किया। Patiala News

Patiala News

साध-संगत ने बेटी को डबल बैड, गद्दे, अलमारी, 51 बर्तन, कुर्सियां, मेज, दरी, अटैची सहित जरूरत का सारा सामान मुहैया करवाया। जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा दी गई पावन शिक्षाओं के अनुसार ही उक्त जरूरतमंद लड़की की शादी में साध-संगत द्वारा मदद की गई है। इस मौके 15 मैंबरों में नरेश कुमार, ओम प्रकाश, हरमनदीप, अरुन इन्सां, प्रेमी सेवक शिवजी इन्सां, रणजीत सिंह, अर्जुन कुमार, सुखविन्दर कौर, कुलविन्दर कौर, रणजीत कौर, जरनैल कौर सहित साध-संगत मौजूद थी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– खुशियों का पल: शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस को लेकर संगत में उत्साह