मन्नामाजरा में अभियान चलाकर की गई नाले की सफाई

Kairana News
मन्नामाजरा में अभियान चलाकर की गई नाले की सफाई

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम मन्नामाजरा में अभियान चलाकर नाले की साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से साफ-सफाई रखने में ग्राम पंचायत का सहयोग करने की अपील की है। रविवार को क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में महिला ग्राम प्रधान शाईस्ता चौधरी के प्रतिनिधि मेहरबान चौहान एडवोकेट की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। Kairana News

इस दौरान मजदूरों ने गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित मुख्य नाले में जमा कचरे को बाहर निकाला। साथ ही, ग्रामीणों को नाले में कूड़ा-करकट आदि न डालने को कहा गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेहरबान चौहान एडवोकेट ने बताया कि गंदे पानी की निकासी को सुचारू बनाए रखने के लिए नाले की सफाई कराई गई है। ताकि गांव की गलियों में जलभराव की समस्या पैदा न हो। उन्होंने ग्रामीणों से नाले में कूड़ा-करकट डालने से परहेज करने की अपील की है। साथ ही, गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मात्र 25 हफ्ते के बच्चे को मिला नवजीवन, परिजन हुए खुश