हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Parallax 2026: एल. एस. रहेजा कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 22 से

    Parallax Fest
    Parallax 2026: एल. एस. रहेजा कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 22 से

    10वें संस्करण में एक दशक की रचनात्मक यात्रा का उत्सव

    Parallax 2026: सच कहूँ न्यूज़ (मुंबई)। एल. एस. रहेजा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के एसएफसी (SFC) विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘Parallax 2026: A Decade of the Unexpected’ का आयोजन 22, 23 और 24 जनवरी को कॉलेज परिसर में किया जाएगा। यह फेस्ट Parallax का 10वां संस्करण है, जिसे एक दशक की रचनात्मक उपलब्धियों और यादगार पलों के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। Parallax Fest

    फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि Parallax 2026 युवाओं की रचनात्मकता, नवाचार और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का एक प्रमुख मंच बन चुका है। इस माइलस्टोन संस्करण में पिछले दस वर्षों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रतियोगिताएँ, प्रस्तुतियाँ और सहभागिता आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

    आयोजकों के अनुसार, तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं के साथ लाइव परफॉर्मेंस भी होंगी, जिनमें छात्रों को अपनी प्रतिभा और टीमवर्क प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। Parallax Fest

    इस वर्ष आयोजन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से Plum BodyLovin’ Bath & Body Partner के रूप में फेस्ट से जुड़ा है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि Parallax 2026 का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों में आत्म-अभिव्यक्ति, सहयोग और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। बीते एक दशक में यह फेस्ट एल. एस. रहेजा कॉलेज की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है।

    फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि संस्कृति और रचनात्मकता से जुड़े इस आयोजन को लेकर छात्रों और प्रतिभागियों में उत्साह है और Parallax 2026 मुंबई के कॉलेज सर्किट में एक बार फिर अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है। बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा मैगज़ीन सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर्स हैं। Parallax Fest