हमसे जुड़े

Follow us

10.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home चंडीगढ़ Panchkula: पं...

    Panchkula: पंचकूला में कार के अंदर सात शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला?

    Panchkula Suicide
    Panchkula: पंचकूला में कार के अंदर सात शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला?

    Panchkula Suicide case: पंचकूला। सेक्टर-27 स्थित एक आवास के बाहर खड़ी एक कार में सात लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया आरंभ की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि यह मामला सामूहिक आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। Panchkula Suicide

    छह व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने पर सभी को मृत पाया गया

    डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि शुरुआत में जानकारी मिली थी कि छह व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है, परंतु वहां पहुंचने पर सभी को मृत पाया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति को सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 में भर्ती कराया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम द्वारा कार के भीतर से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि भीतर क्या घटनाक्रम घटित हुआ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में प्रमुख नाम प्रवीण मित्तल (आयु 42 वर्ष) का है, जो उत्तराखंड के देहरादून निवासी थे। वे अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ पंचकूला में एक धार्मिक कार्यक्रम—हनुमंत कथा—में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात देहरादून लौटते समय यह हृदयविदारक घटना घटी। सूत्रों के अनुसार, मित्तल परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट व कर्ज के बोझ से ग्रस्त था। पुलिस अब देहरादून जाकर परिजनों व परिचितों से पूछताछ करेगी, ताकि घटना के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके। Panchkula News

    स्मृति में बुराड़ी कांड | Panchkula Suicide

    यह दुखद घटना वर्ष 2018 में दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में हुई सामूहिक आत्महत्या की त्रासदी की याद दिलाती है, जहाँ एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने कथित रूप से जीवन समाप्त कर लिया था। फिलहाल, पंचकूला पुलिस घटना की हर पहलू से जाँच कर रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    Holiday Cancelled: कोविड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द