मजनुओं की हुई जमकर धुनाई

Aurangabad News
तीनों युवकों को ग्रामीणों ने पीटा।

बाइक सवार युवती का पीछा कर कस रहे थे अश्लील फब्तियां

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी एक युवती अपने भाई के साथ मंगलवार की सायं बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से वापस गांव लौट रही थी। बुलंदशहर (Bulandshahr) स्याना स्टेट हाइवे पर बाइक सवार तीन युवकों ने अश्लील फब्तियां कसते हुए स्याना से युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। औरंगाबाद पवसरा बस स्टैंड पर पहुंचकर युवती और उसके भाई ने पीछा करते आ रहे तीनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से रोक लिया और जमकर ठुकाई कर डाली। मजनूओं को पिटता देख चौराहे पर तमाशबीनों का मजमा लग गया।

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस का साइरन सुनते ही मजनूं जान बचाकर भाग निकले। युवती और उसका भाई बिना पुलिस कार्रवाई गांव चले गए। पीछा करने वाले युवक ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद के बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:– Bhiwani : सीएम फ़्लाइंग की छापेमारी में कानूनगो व पटवारी मिले नदारद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here