‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली, तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली निकाली गई

खरखौदा, (सच कहूं हेमंत कुमार)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) जो कि हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है, के अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व प्राचार्या दया दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रताप स्कूल एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देश में प्रति वर्ष 13.50 लाख लोगों की मौत तम्बाकू उत्पादों की वजह से हो रही है। यदि हमने समय रहते तम्बाकू सेवन पर रोक नहीं लगाई तो यह आकड़ें और भी भयावह हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– तंबाकू रोकथाम के लिए प्रचार की कमी

उन्होंने बताया कि अक्सर तंबाकू का सेवन करने वाले इसके दुष्प्रभावों के बारे में देर से समझ पाते हैं। इन्हें तब अहसास होता है, जब इसका बुरा असर उनकी जिंदगी या फिर शरीर पर पड़ता है। तम्बाकू सेवन से हम बच भी जाते हैं तो यह हमारे शरीर को विकृत बना देता है।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने हाथों में ‘देश को बचाना है, तम्बाकू को हटाना है’, ‘गुटखा जो चबाएगा, जिंदगी भी गवाएगा’, ‘तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा’, ‘हम सबका यही है सपना, नशामुक्त हो देश अपना’, ‘तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो’ आदि श्लोग्नों की पट्टियाँ लेकर व इन श्लोग्नों के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए खरखौदा के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक एनसीसी ड्रील इंस्ट्रक्टर सुखबीर सिंह व एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार के नेतृत्व यह रैली निकाली।