निर्जला एकदशी पर बांटा मीठा शरबत, गौशाला को दिया एक क्वींटल हरा चारा

Bulandshahr News
महिलाओं व बच्चियों ने राहगीरों को शरबत वितरण कर तपती गर्मी से राहत दिलाई

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। में निर्जला एकदशी (Ekadashi) के अवसर पर वैरा रोड़ पर उन्नति महिला सेवा संस्थान की संस्थापिका समाज सेवी श्रीमति रीता सिंह आर्य द्वारा शरबत वितरण का आयोजन किया पानी संस्थान की महिलाओं व बच्चियों ने राहगीरों को शरबत वितरण कर तपती गर्मी से राहत दिलाई शरबत पीने वाले रहगीरों नें धन्य धन्य कहा। शरबत बितरण के बाद श्रीमति रीता आर्य ने नगर की गौशाला पहुँचकर गौवंशो को एक क्वींटल हरा चारा दान किया व अपने हाथो से चारा खिलाया।

श्रीमति आर्य ने समस्त नगर वासियों से हरा चारा दान (Fodder Donation) करने की अपील की जिससे आए दिन गौशाला में भूख से मर रहे गौवंशों को बचाया जा सके श्रीमति आर्य ने बताया कि आज एकादशी के दिन भी तीन गौवंशों की मृत्यु हुई श्रीमति आर्य ने बताया कि जब वह गौशाला पहुँची तो गौवंशों के आगे हरे चारे की जगह सूखी तूड़ी पड़ी हुई थी जिससे स्पष्ट है की गौवंशों की मृत्यु भूख के कारण हो रही है।

यह भी पढ़ें:– पोर्टफोलियो में शामिल करें शॉर्ट व लॉन्ग टर्म एफडी