Road Accident:- हाईवे पर आपस में टकराए तीन वाहन, बेटे की मौत, मां घायल

Firozabad News
तीन वाहनो के भिंडने से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई।

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाइवे पर बालाजी मंदिर के पास सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वही घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार श्यामवीर पुत्र मोतीलाल अपनी मां मार्गश्री निवासी बैजुआ खास थाना सिरसागंज के साथ बैठकर कही जा रहा था। तभी बालाजी के पास ऑटो, बाइक व रोडबेज बस की भिड़ंत हो गई। एक साथ तीन वाहनो के भिंडने से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में मौके पर ही श्यामवीर की मौत हो गई जबकि उसकी मां मार्गश्री गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें:– लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस (Police) ने मृतक को बस के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि वाहनों की भिड़ंत में ऑटो में सवार श्यामवीर की मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया। घायल वृद्धा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here