क्रिसमस, नए साल के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कोरोना नियम हुए तार-तार

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। दुनिया के कुछ देशों में एक बार फिर से कोविड का नया वेरिएंट डराने लगा है। जिसको लेकर भारत में भी एहतियात बरतने की केंद्र सरकार सलाह दे रही है। हिमाचल में भी दो वर्ष कोरोना ने खूब तबाही मचाई थी। इसलिए हिमाचल सरकार भी कोविड को लेकर अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब: युवती ने खुदकुशी की : ससुर, सास, ननद गिरफ्तार

ना ही मास्क पहनने थे लोग

हिमाचल विशेषकर राजधानी शिमला में क्रिसमस और नए साल जश्न के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पर पर्यटक ना तो किसी प्रकार के कोरोना दिशानिदेर्शों का पालन करने में कोई रुचि दिखा रहे हैं और ना ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दिल्ली से प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं, लेकिन सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्रिसमस व नए साल के सीजन में उमड़ने वाली भीड़ है। पर्यटकों की भीड़ बेकाबू होती हुई नजर आ रही है। क्रिसमस डे और नए साल के जश्न के लिए लाखों की भीड़ हिमाचल में पहुंच रही है। अधिकतर होटल पूरी तरह एडवांस बुक हो चुके हैं।

प्रशासन की तैयारी फीकी

कोरोना के खतरे के बीच नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भीड़ भाड़ में मास्क पहनने, दो गज की दूरी और कोविड अनुरूपी व्यवहार अपनाने की गाइडलाइन जारी की गई हैं। जिस तरह की भीड़ क्रिसमस एवं नए साल के जश्न के लिए जुट रही है। उसमें सारे नियम कानून ताक पर रखते नजर आ रहें हैं। शिमला में भी पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। इसी बीच शिमला के रिज मैदान में फूड कार्निवाल का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें जमकर भीड़ जुट रही है।

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मास्क लगाना व उचित दूरी के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने भी सभी होटलियर से बैठक कर पर्यटकों को कोविड को नियमों की पालना करने के लिए जागरूक करने को कहा है। शिमला में जुट रही पर्यटकों की भीड़ के आगे हालांकि, प्रशासन की तैयारी फीकी नजर आ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।