पीसीआर डायल-112 व पुलिसकर्मियों को दिया गया बेसिक फर्स्ट एड सीपीआर का प्रशिक्षण

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों को सीपीआर व फस्ट एड का प्रशिक्षण देते फर्स्ट एड प्रवक्ता।

प्रत्येक व्यक्ति सीपीआर की विधि जान ले तो बच सकती है कई अनमोल जिदंगियां: सचिव प्रदीप कुमार

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष साहिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को भिवानी पुलिस लाइन में पीसीआर डायल-112 टीम और पुलिसकर्मियों को बेसिक फर्स्ट एड एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया), भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली तथा हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार आयोजित सीपीआर अवेयरनेस वीक के तहत संपन्न हुआ।  सचिव रेडक्रॉस प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार एवं उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में सीपीआर की सही तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा की विधि और तत्काल प्रतिक्रिया देने के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। Bhiwani News

प्रतिभागियों को व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से यह सिखाया गया कि दिल की धड़कन रुक जाने या सांस बंद होने की स्थिति में सीपीआर कैसे दिया जाए, जिससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सके। रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस का यह प्रयास आम नागरिकों में आपातकालीन चिकित्सा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर डीएसपी अनूप सिंह, इस्पेक्टर चांद सिंह, एमएचसी सुभाष चंद, सीडीआई नरेश, फर्स्ट एड प्रवक्ता सोनू व नीरज सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Gold Silver News: इस ऐप से सोना-चांदी खरीदने पर दो प्रतिशत मुफ्त सोने, ऑफर 18 से 23 अक्टूबर तक