50 सफाई कर्मचारियों का काम अकेले करेगी
- सड़क पर पानी का छिड़काव कर उठाएगी कचरा
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। High-Tech Cleaning Machine: शहर की सफाई व्यवस्था को हाईटेक और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर परिषद ने बुधवार को करीब 40 लाख रुपए की आधुनिक सफाई मशीन का ट्रायल किया। मशीन ने जीटी रोड से लेकर गुना रोड तक सफाई कर अपनी क्षमता दिखाई। डेमो के दौरान मशीन ने पानी का छिड़काव करते हुए सड़क पर फैला कचरा साफ किया और उसे ट्रॉली में डाला। नगर परिषद अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और मशीन के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। Fatehabad News
कंपनी प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह मेड इन इंडिया है और दिल्ली-हरियाणा समेत देश के कई बड़े शहरों में पहले से काम कर रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए सिर्फ एक ड्राइवर चाहिए और यह 50 से 60 सफाई कर्मचारियों का काम अकेले कर सकती है।
1 घंटे में 10 किमी. तक की सफाई, बिना धूल उड़ाए | Fatehabad News
नीरज शर्मा ने बताया कि मशीन 1 घंटे में करीब 10 किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है। खास बात ये है कि सफाई के दौरान धूल नहीं उड़ती, जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होती। मशीन सड़क पर पानी का छिड़काव करती है, जिससे धूल दब जाती है और सफाई बेहतर होती है।
अगर ट्रॉयल सफल रहा, तो जल्द होगी स्थायी व्यवस्था
नगर परिषद् अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह मशीन डेमो पर मंगवाई गई है। ट्रायल सफल रहता है तो जल्द ही इसे स्थायी रूप से नगर परिषद के बेड़े में शामिल किया जा सकता है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– बिना मोटरबोट सलमान के बच्चों की तलाश में जुटे है गोताखोर















