गाँव मे बिजली विभाग द्वारा लगातार हो रही छापेमारी से परेशान ग्रामीण हुए एकजुट

jind

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन) । धरौदी गाँव के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर चोरी पकड़ने के नाम पर गलत तरीके से लोगो को परेशान करने के आरोप लगाए।

पिछले कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से परेशान धरोदी गांव के ग्रामीण बुधवार को प्रजापत चौपाल में इकट्ठे हुए। गांव के सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार ने शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार चोरी बचाने के लिए घर के बाहर खंभों पर मीटर लगा रहा है, ग्रामीण घरों के बाहर मीटर भी लगवा रहे है। ग्रामीणों द्वारा नियमित रूप से बिजली बिल भी भरे जा रहे है। बावजूद इसके पिछले कई दिनों से धरौदी गाँव मे कर्मचारी घर की दीवार लांग कर या दूसरे घरों की छत से आकर घरों के ऊपर जाते हैं और छापेमारी करते है।

इससे सभी ग्रामीण परेशान है। इसी बात को लेकर ग्रामीण एकजुट हुए नजर आए। होकर गांव वालों ने निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जिन घरो में मीटर लगे हुए है, उन्ही घरो में ज्यादा छापेमारी की जा रही हैं। गांव वालों का यह कहना है कि सरकार व कर्मचारियो की मंशा खराब है व बिजली बिल भरने के बावजूद भी जान बुझकर जनता को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आगे से यदि विद्युत कर्मचारी घर के अंदर जाएंगे और कोई वारदात अनहोनी होती है तो प्रशासन इसका खुद जिम्मेवार होगा। इस मौके पर गांव के गणमान्य व्यक्ति अमित धरोदी, जुगति राम मनदीप उर्फ धोला, और करण सिंह ने अपने विचार रखे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।