लारेंस बिश्नोई को मिलने दिल्ली से बठिंडा जेल पहुंचीं दो छात्राएं

Bathinda News
सांकेतिक फोटो

 सेल्फी लेते वक्त पुलिस ने पकड़ा, दोनों 12वीं की छात्राएं

सच कहूँ/सुखजीत मान
बठिंडा। बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिलने दिल्ली की दो नाबालिग छात्राएं बठिंडा जेल पहुंच गईं। दोनों लड़कियां 12वीं की छात्राएं हैं और दोनों को जेल के बाहर सेल्फी लेते वक्त हिरासत में ले लिया गया। दोनों लड़कियां अपने परिजनों को अमृतसर जाने का कहकर दिल्ली की शकूर बस्ती से फाजिल्का की टिकट लेकर ट्रेन में बैठ गई और बठिंडा रेलवे स्टेशन पर उतर गईं। इसके बाद आॅटो से दोनों लड़कियां केंद्रीय जेल तक पहुंच गई। वहां पर जेल प्रशासन ने दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।

बाल सुरक्षा अधिकारी रवनीत कौर का कहना है कि दिल्ली की दोनों नाबालिग लड़कियां सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को देखकर उससे प्रभावित हो गई थी। नाबालिग लड़कियां सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को देखती रहती थी जिससे वो उसकी फैन हो गई। लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की इच्छा लेकर ही वो बठिंडा जेल पहुंची थी, जिनकी काउंसलिंग के बाद उन्हें समझाया गया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों के मोबाइल खंगालने के साथ पूरी तरह से जांच की। वहीं एसएसपी
बठिंडा गुलजीत सिंह खुराना मामले की जांच कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।