हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home कारोबार Gold Silver N...

    Gold Silver News: इस ऐप से सोना-चांदी खरीदने पर दो प्रतिशत मुफ्त सोने, ऑफर 18 से 23 अक्टूबर तक

    Gold Silver News
    Gold Silver News: इस ऐप से सोना-चांदी खरीदने पर दो प्रतिशत मुफ्त सोने, ऑफर 18 से 23 अक्टूबर तक

    नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Gold Silver News: धनतेरस और दिवाली पर सोने-चांदी की खरीद की परंपरा को देखते हुए एक तरफ जहां स्थानीय ज्वैलर्स और आभूषणों के शोरूम में लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं, वहीं आॅनलाइन प्लेटफॉर्म भी भौतिक या डिजिटल सोने-चांदी पर आकर्षक ऑफर लेकर आये हैं। रियालंस समूह की कंपनी जियो ने जियो फाइनेंस या माईजियो ऐप से 2,000 रुपये या उससे अधिक के डिजिटल गोल्ड की खरीद पर दो प्रतिशत मुफ्त सोने की पेशकश की है। उसने बताया कि यह मुफ्त डिजिटल सोना खरीद के 72 घंटे के अंदर ग्राहक के गोल्ड वॉलिट में जमा हो जायेगा। आॅफर 18 से 23 अक्टूबर तक रहेगा। Gold Silver News

    साथ ही 20 हजार रुपये या उससे अधिक की खरीद पर जियो मेगा प्राइज ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा जहां ग्राहक कुल 10 लाख रुपये के इनाम जीत सकते हैं। इनमें स्मार्टफोन, टेलीविजन, सोने के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर शामिल हैं। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट ने 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के सिक्के और एक किलोग्राम चांदी की ईंट तथा सिक्के लोगों के घरों पर डिलिवर करने की घोषणा की है। इसके लिए उसने कल्याण ज्वेलर्स, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, मुथूट एग्जिम, एमएमटीसी-पैम्प, मिया बाय तनिष्क, गुल्लक और वोयला से करार किया है। चांदी के गहने और बर्तन जैसे अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी की बात कही गयी है।

    ग्राहक 0.1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के वजन में सोना आॅर्डर कर सकते हैं। अर्ली बर्ड आॅफर के तहत धनतेरस पर एक ग्राम या उससे अधिक वजन के सोने के सिक्के खरीदने वाले पहले 10,000 ग्राहकों को 100 रुपये की छूट मिलेगी। यह आॅफर 18 अक्टूबर की सुबह सात बजे से शुरू होगा। जो उपभोक्ता धनतेरस पर अपने घर और रसोई के लिए नये बर्तन खरीदकर त्योहार मनाना चाहते हैं, उनके लिए इंस्टामार्ट ने अपने कलेक्शन का विस्तार किया है, जिसमें अब तरह-तरह के कुकवेयर, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, तवा और थाली शामिल हैं। Gold Silver News

    यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर गरजा अन्नदाता, कहा- “खेती घाटे का सौदा बन गई है”