UDAN: उड़ान योजना की बड़ी उपलब्धि, 157 लाख यात्रियों को लाभ: सरकार

UDAN
UDAN: उड़ान योजना की बड़ी उपलब्धि, 157 लाख यात्रियों को लाभ: सरकार

नई दिल्ली। क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) ‘उड़ान’ के अंतर्गत अब तक 3.27 लाख उड़ानें संचालित की जा चुकी हैं, जिनसे 157 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिला है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत की। सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में नए हवाईअड्डों का विकास किया गया है और उनका संचालन प्रारंभ हो चुका है। UDAN

Ministry of Civil Aviation: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जनवरी 2024 से नवंबर 2025 तक महाराष्ट्र में 34 आरसीएस मार्ग शुरू किए गए हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हैं। इनमें आदिवासी बहुल और पिछड़े जिलों के हवाईअड्डे भी सम्मिलित हैं।

उन्होंने कहा कि आरसीएस के अंतर्गत एयरलाइन ऑपरेटरों को भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करने और किराए को वहनीय बनाए रखने के लिए व्यवहार्यता अंतर सहायता (वीजीएफ) तथा अनेक रियायतें प्रदान की जाती हैं। मंत्री ने बताया कि अब तक चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों को वीजीएफ के रूप में 4,352 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत मार्गों की उपयोगिता और प्रदर्शन का मूल्यांकन समय-समय पर लोड फैक्टर, समयपालन, विमान उपलब्धता और सेवा निरंतरता जैसे मानकों के आधार पर किया जाता है। UDAN

मोहोल ने कहा कि महाराष्ट्र में संचालित हवाईअड्डों, विशेषकर दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में स्थित एयरपोर्ट का नियमित मूल्यांकन किया जाता है, और प्रदर्शन मानकों को पूरा करने वाले मार्गों को लगातार समर्थन प्रदान किया जाता है, जिससे विश्वसनीय क्षेत्रीय वायु सेवा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान योजना आज भारत की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है, जिसने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र विश्व के कई बाजारों की तुलना में तेज़ी से विकसित हुआ है और अब भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन घरेलू विमानन बाजारों की श्रेणी में शामिल है। उड़ान योजना के तहत अब तक 649 मार्ग शुरू किए जा चुके हैं, जिनसे 93 बिना सेवा या अल्प-सेवा वाले हवाईअड्डों को जोड़ा गया है। इनमें 15 हेलीपोर्ट और 2 वाटर-एयरपोर्ट भी शामिल हैं। UDAN