गाजियाबाद पुलिस की छवि काे सेवा प्रदाता के रूप में भी स्थापित करेगा सवेरा: असीम अरुण

Ghaziabad News
गाजियाबाद पुलिस की छवि काे सेवा प्रदाता के रूप में भी स्थापित करेगा सवेरा: असीम अरुण

सवेरा प्रोजेक्ट में सराहनीय योगदान देने वालों को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया सम्मानित और गाजियाबाद पुलिस के कार्य को सराहा

  • सवेरा अभियान के तहत 40 दिन में 2 लाख वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीकरण, वर्ष के अन्त तक 5 लाख पंजीकरण करने का लक्ष्य : अजय कुमार मिश्रा | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। नेशनल हाइवे (एन एच)- 9 स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज गाजियाबाद में प्राेजेक्ट सवेरा के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकाें काे जाेड़ने वाले अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले काे असीम अरूण मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य सभा सांसद डाॅ अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, सदर विधायक

अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा, मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, मोदीनगर डाॅ मन्जू शिवाच, लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, धौलाना विधायक धर्मेश ताेमर, सदस्य विधान परिषद श्रीचन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद डाॅ रमेश चन्द ताेमर, पूर्व महापौर आशा शर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम में शहर के 100 से अधिक गणमान्य और वरिष्ठ नागरिकाें के साथ-साथ 150 अन्य वरिष्ठ नागरिकाें समेत गाजियाबाद के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। Ghaziabad News

सवेरा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

मुख्य अतिथि असीम अरूण,प्रभारी एवं समाज कल्याण मंत्री ने सवेरा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज सेवियों,स्वयं सेवकाें और पुलिसकर्मियाें को सम्मानित किया। और गाजियाबाद पुलिस के जरिए अत्यन्त अल्पसमय में 2 लाख से अधिक किए गए, वरिष्ठ नागरिकाें के पंजीकरण की सराहना भी की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सवेरा योजना गाजियाबाद पुलिस की छवि काे सेवा प्रदाता के रूप में भी स्थापित करेगी। मंत्री ने सवेरा योजना के सफल संचालन में प्रतिभागी सभी पुलिसकर्मियाें एवं डिजिटल वोलंटियर्स व वरिष्ठ नागरिकाें काे बधाई भी दी। Ghaziabad News

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने दी सवेरा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी

पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद अजय कुमार मिश्रा ने 112-सवेरा प्राेजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर वर्ष – 2019 से उत्तर प्रदेश के जरिए चलाए जा रहे,सवेरा अभियान के अंतर्गत उन वरिष्ठ नागरिकाें का डायल-112 के डाटाबेस में पंजीकरण कराया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा जिनके पास माेबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध है। पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक के जरिए आपात स्थिति में डायल 112 पर काॅल करने से अन्य नागरिकाें

की तुलना में न केवल अपेक्षाकृत कम समय में बल्कि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाऐं, जैसे- फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस सुरक्षा इत्यादि सुविधा प्राप्त होंगी। और समय-समय पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के जरिए वरिष्ठ नागरिकाें के आवासाें पर जाकर उनका कुशल-क्षेम (राजी खुशी) प्राप्त करते हुए, उनकी समस्याओं का निराकरण भी सवेरा अभियान के तहत कराया जायेगा। Ghaziabad News

जिले में पांच लाख वरिष्ठ नागरिक, अधिकांशकी संतान बाहर कार्यरत

गाजियाबाद जैसे महानगर में करीब 5 लाख ऐसे वरिष्ठ नागरिक रहते हैं जिनमें से अधिकांश लोगों की संताने नौकरी,व्यापार के सिलसिले में आमतौर पर गाजियाबाद से बाहर ही रहते हैं।

पुलिस आयुक्त ने दी सवेरा कार्यक्रम की जानकारी

पुलिस आयुक्त अजय कुमर मिश्र ने बताया कि से चलाये जा रहे सवेरा अभियान में 20 अगस्त से 30 सितम्बर 2023 तक अर्थात मात्र 40 दिवस में दो लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और उनका सत्यापन गाजियाबाद पुलिस के जरिए कराया जा चुका है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र के अनुसार सवेरा अभियान के तहत वर्ष के अन्त तक करीब 5 लाख वरिष्ठ नागरिकाें का पंजीकरण करने का लक्ष्य गया है। Ghaziabad News

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं अन्य विषिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम के आरम्भ में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट  अतिथियों काे सम्मान चिन्ह् देकर स्वागत किया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक ने व्यक्त किया सभी का आभार

दिनेश कुमार पी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने समापन भाषण के दौरान कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों, वरिष्ठ नागरिकाें,मीडियाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियाें काे कार्यक्रम में पधारने के लिए और इसके सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिसकर्मियाें, सम्मानित वरिष्ठ नागरिकाें समेत करीब 650 व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Asian Games: आठवें दिन भारत का पदकों का अर्ध शतक, 15 पदक जीते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here