हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी सामुदायिक स्व...

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ टीका उत्सव का शुभारंभ

    Kairana News
    Kairana News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ टीका उत्सव का शुभारंभ

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 01 दिसंबर से 31 दिसंबर-2025 तक आयोजित होने वाले टीका उत्सव का शुभारंभ भाजपा नेता अनिल चौहान ने शिशु को वैक्सीन पिलाकर किया। उन्होंने आमजन से अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की। वहीं, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से पूरे दिसंबर टीका उत्सव मनाया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो, डिप्थीरिया, खसरा आदि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। आशा, एएनएम समेत पूरे चिकित्सा स्टाफ को टीका उत्सव अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को भी नामित किया गया है। पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा, छूटे हुए बच्चों को पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। टीका उत्सव के दौरान नियोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र के बारे में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, स्टाफ नर्स बबीता देवी, सविता देवी आदि मौजूद रहे। Kairana News

    यह भी पढ़ें:–79 लाख मतदाताओं का सूची से हुआ मिलान