Under-19 Asia Cup: दुबई। अंडर-19 एशिया कप के अंतर्गत शुक्रवार को आईसीसी अकादमी, दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय जूनियर टीम ने यूएई को 234 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस एकतरफा मुकाबले के नायक सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में शतक जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मैच समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और शतकवीर वैभव सूर्यवंशी के बीच हल्की-फुल्की और हास्यपूर्ण बातचीत देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों की यह दिलचस्प चर्चा एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाई दी, जिसमें टीम के भीतर की सकारात्मक ऊर्जा झलकती है। Vaibhav Suryavanshi
वीडियो में कप्तान आयुष ने वैभव से पूछा कि यूएई के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते समय उनकी मानसिक तैयारी क्या थी। इस पर वैभव ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्हें आयुष जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल क्रीज़ पर टिकना था, क्योंकि एक बार सेट होने के बाद रन अपने-आप आने लगते हैं।
वैभव का व्यक्तिगत स्कोर भी 300 के करीब जाता दिख रहा था
इसके बाद आयुष ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि टीम तो 300–350 रनों का लक्ष्य सोचती है, लेकिन वैभव का व्यक्तिगत स्कोर भी 300 के करीब जाता दिख रहा था। इस पर वैभव ने हंसते हुए जवाब दिया कि वे प्रयासरत थे, किंतु कप्तान के निर्देशानुसार लगातार बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने जोड़ा कि यदि वे पूरे 50 ओवर खेलते, तो स्कोर और भी अधिक हो सकता था। आगामी पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले पर बात करते हुए आयुष ने दोनों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई, जिस पर वैभव ने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत का भरोसा दिलाया।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 95 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक और 56 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। Vaibhav Suryavanshi















