गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। श्रावण मास में आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा और एडीशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को मुरादनगर (छोटा हरिद्वार) सहित विभिन्न कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा मार्गों की व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना था।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने प्रशासनिक कांवड़ शिविरों का भी निरीक्षण कर जरूरी सुधारों के निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए और संवेदनशील स्थानों पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सचिदानंद, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारीगण और प्रशासनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं एडीशनल सीपी की इस संयुक्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गाजियाबाद प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।