एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण न करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्गत किये गए है नोटिस
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया पूर्ण न करने वाले मतदाता अपने दस्तावेज लेकर निर्वाचन अफसरों के समक्ष पहुंच रहे है। एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण न करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नोटिस जारी किए गए है। Kairana News
निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश में विगत वर्ष नवंबर माह में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसे पूर्ण न हो पाने के चलते कई बार बढ़ाया जा चुका है। आयोग द्वारा एसआईआर कार्य सम्पन्न करने की अंतिम तिथि छह फरवरी निर्धारित की गई है। यानी आगामी छह फरवरी तक मतदाताओं के दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए है, जिन्होंने एसआईआर फॉर्म नही भरें है। इसके अलावा, एसआईआर फॉर्म के साथ में आवश्यक एवं अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को भी नोटिस निर्गत किये गए है। कैराना विधानसभा में भी 17,334 मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण न करने के चलते नोटिस जारी किए गए है। यह आंकड़ा विधानसभा के कुल मतदाताओं का 5.31 फीसदी है।
मतदाताओं को जारी नोटिस की सुनवाई के लिए तहसील क्षेत्र में कुल 11 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए है, जिनमें एक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(ईआरओ) तथा 10 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एईआरओ) शामिल है। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(ईआरओ) तथा तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव, आपूर्ति निरीक्षक कैराना मदनपाल सिंह, बीडीओ कैराना बृजेश गुप्ता समेत दस लोग सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एईआरओ) के तौर पर नियुक्त किये गए है। वहीं, एसडीएम कैराना/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निधि भारद्वाज ने बताया कि एसआईआर फॉर्म न भरने अथवा दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस निस्तारण की सुनवाई हेतु उनके अलावा दस और अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। रोजाना सुनवाई करके नोटिस निस्तारित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। Kairana News















