चंडीगढ़ में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना

  • कई सेक्टरों में बारिश अभी भी जारी

  • आने वाले 2 दिनों में मौसम रहेगा ठंडा – डायरेक्टर मौसम विभाग

चंडीगढ़ । (एम के शायना) चंडीगढ़ में बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। उमस खत्म हो गई है और काफी समय से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। चंडीगढ़ के शहर वासी सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 23 ,22, 21, 20 और ट्रिब्यून चौक पर जमकर बारिश हुई है। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी है। वहीं चंडीगढ़ के साथ आज मोहाली, डेरा बस्सी, समराला,लुधियाना, पटियाला, बठिंडा इतियादी जिलों में बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें:– जापान के अकादमिक प्रतिनिधिमंडल ने जेसी बोस विश्वविद्यालय का दौरा किया

चंडीगढ़ से मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि आज चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं पटियाला में 29 मिलीमीटर, लुधियाना में 9 मिलीमीटर और बठिंडा में 31 मिलीमीटर, मोहाली में 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिन चंडीगढ़ में रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में मानसून आने वाले 2,3 दिनों तक एक्टिव रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की और एक दो स्थानों पर बूंदाबादी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर से ही हरियाणा में बारिश की गतिविधियों में हल्की बढ़त के आसार जताए थे। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में हरियाणा और पंजाब में लोगों को गर्मी से पूरी राहत मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।