पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में जगमगा उठा चंडीगढ़

msg

चंडीगढ़ (एमके शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन व पूज्य गुरू जी के दर्शनों के बाद से डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। जहां साध-संगत अपने-अपने घरों में घी के दिये जलाकर अपनी खुशियाँ मना रही है। वहीं ब्लॉक चंडीगढ़ की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में चंडीगढ़ के खुडा अली शेर नामचर्चा घर में लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके साध-संगत ने खुशी में दीपमालाएं जलाई। आसमान में चमचमाती आतिशबाजियां छोड़ी गई और बहनों ने जागो निकाली। साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था।

मानवता भलाई के 142 कार्यों को देंगे गति 

पूज्य गुरु जी के दर्श दीदार करके हर किसी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ब्लॉक जिम्मेदारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज का भला किया है और पूरी साध-संगत को मानवता भलाई के 142 कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। ब्लाक भंगीदास रणबीर इन्सां ने बताया कि हम आश्वासन देते हैं कि चंडीगढ़ की साध संगत पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करेगी और जैसा जिम्मेवार कहेंगे साध-संगत पूरा सहयोग देगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here