बिहार में बजा राम-नाम का डंका, हुए मानवता भलाई कार्य

Welfare Work

मधेपुरा (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना, ब्लॉक समस्तीपुर व मधेपुरा जिले के गाँव शाहपुर तिरासी, गोपाल व गंगोरा में साध संगत द्वारा ब्लॉक नामचर्चा कर गुरुयश गया गया। कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में से भजन गाकर सतगुरु का सहृदय शुकराना किया। उपस्थित साध संगत ने अपने सतगुरु के परोपकारों को याद करते हुए सतगुरु पर दृढ़ विश्वास बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 28वें मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत मधेपुरा जिले के गाँव शाहपुर तिरासी में 6 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here