अमेरिका में क्यों नही थम रहा कोरोना?

coronavirus

वाशिंगटन (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.50 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.03 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,50,951 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,03,91,227 हो गयी है। अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

अब तक 3.03 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित | Coronavirus

अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 50,212 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,486 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 59,097 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 48,231 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 33,337 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,542, मिशीगन में 17,108, मैसाचुसेट्स में 17,148 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 25,029 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

तुर्की में कोरोना संक्रमण के 37,303 नए मामले

तुर्की में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 37,303 नए मामले सामने आए हैं। नवंबर 2020 के बाद से यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,303 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोविड-19 से 155 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 1376 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के 2054 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्पेन में एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आयु सीमा बढ़ी

स्पेन में दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने आयु की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आयु की सीमा को 55 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है। अब यह वैक्सीन उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है।

इसके अलावा स्पेन में जैनसन की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को भी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की केवल एक खुराक की ही जरुरत होती है। कोरोना की यह चौथी वैक्सीन है जिसे यूरोपीय दवा नियामक एजेंसी (ईएमए) की मंजूरी मिल चुकी है। इससे पहले ईएमए ने फाइजर/बायोएनटेक, मार्डना और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की थी।

इटली के प्रधानमंत्री ने लगवाई एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है। प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 73 वर्षीय राजनेता द्राघी ने राजधानी रोम के टर्मिनी स्टेशन के नजदीक स्थित वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लगवाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।