हमसे जुड़े

Follow us

12 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Gurugram Road Accident: मानेसर में निर्माणाधीन साइट पर ट्रक के नीचे दबे एक मजदूर की मौत

    Gurugram News
    Gurugram News: मानेसर में निर्माणाधीन साइट पर ट्रक के नीचे दबे एक मजदूर की मौत

    निर्माण साइट पर बेसमेंट से मलबा ले जा रहा था ट्रक

    गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram Road Accident News: मानेसर में एक निर्माणाधीन साइट पर मलबे से भरा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीमों ने मजदूर का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

    जानकारी के अनुसार शनिवार को मानेसर में निर्माणाधीन साइट पर बेसमेंट से एक ट्रक मलबा लेकर बाहर की तरफ आ रहा था। इससे पहले कि ट्रक बेसमेंट से बाहर निकलता, उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गया। वहां पर काम कर रहा एक श्रमिक ट्रक से भरे मलबे के नीचे दब गया। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीमों ने मजदूर को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की। पूरा ट्रक मलबा उस पर गिरा हुआ था। बचाव टीमों ने उसकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मलबे के नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई।

    मानेसर दमकल विभाग के अधिकारी ललित कुमार के मुताबिक मजदूर पूरी तरह से मलबे के नीचे दबा हुआ था। उसका रेस्क्यू करने के लिए बुलडोजर, क्रेन व हाइड्रोलिक उपकरणों का प्रयोग किया गया। ट्रक को वहां से हटाया गया। आधे घंटे में ही टीम ने मजदूर को मलबे से निकाला। उसकी छाती व पैरों में गंभीर चोटें लगी थी। उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि ट्रक असंतुलित होकर ही पलटा था। वहां पर काम करने वाले अन्य मजदूरों व अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। Gurugram News

    यह भी पढ़ें:– 9.81 करोड़ की परियोजना से बदलेगा नरवाना, घर-घर पहुंचेगी स्वच्छता की गाड़ी